नयी दिल्ली, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को खो-खो विश्वकप जीतने वाली महिला और पुरुष टीमों को सम्मानित किया।
आज यहां इस अवसर पर देश में पारंपरिक खेलों के पुनरुत्थान के बारे में बात करते हुए श्री मांडविया ने कहा, “पारंपरिक खेल लचीलापन, सामुदायिक भावना को प्रदर्शित करते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये हमारे पारंपरिक खेल मूल्य को बनाए रखते हैं। इन पारंपरिक खेलों की समृद्धि से दुनिया को बहुत कुछ सीखना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न राष्ट्रीय मंचों पर उल्लेख किया है कि हमें पारंपरिक खेलों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होगा। अब हमारी टीमें न केवल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं। मैं अपने खिलाड़ियों की भावना और दोनों टीमों के पारंपरिक कौशल की सराहना करता हूं।”