चंडीगढ़, 16 जनवरी (कड़वा सत्य) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज एशियाई, राष्ट्रीय खेलों के 168 पदक विजेताओं को नदक पुरस्कार वितवरण समारोह में कहा है कि राज्य में खेल संस्कृति को प्रफुल्लित करना नशे के विरुद्ध सरकार की लड़ाई में सबसे कारगर हथियार साबित हो सकता है।
मंगलवार को यहाँ म्यूनिसिपल भवन में एशियाई और राष्ट्रीय खेलों के 168 पदक विजेताओं को 33.83 करोड़ रुपए के नकद इनाम बाँटने के लिए करवाये गये समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने से नौजवानों की अप्रयुक्त ऊर्जा खेलों में अच्छी कारगुजारी दिखाने की ओर इस्तेमाल की जा रही है।