नयी दिल्ली / गुरुग् , 01 जून (कड़वा सत्य) गुरुग् में अमेरिकन ऑन्कोलॉजी इंस्टीट्यूट (एओआई) ने मायलोप्रोलिफेरेटिव नियोप्लासिया-एसेंशियल थ्रोम्बोसाइटोसिस नामक एक दुर्लभ रक्त विकार से पीड़ित एक 65 वर्षीय महिला रोगी का सफल इलाज किया है।
एओआई ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मरीज काफी समय से इस दुर्लभ ब्लड डिसऑर्डर से प्रभावित थी और एओआई, गुरुग् में इस की सफल पहचान और सफल इलाज कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई। इस रोग की स्थिति में बोन मैरो (अस्थि मज्जा) में प्लेटलेट्स का अत्यधिक उत्पादन होने लगता है, जिससे मरीज के शरीर में रक्त के थक्के, रक्तस्राव और असामान्य रक्त के थक्के जमने जैसे कई तरह के जोखिम हो सकते हैं। इन हालात के चलते मरीज के लिए काफी मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।