नयी दिल्ली 28 मई (कड़वा सत्य) मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने देश में अपना 5,000वां सर्विस टचपॉइंट शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि हरियाणा के गुरुग् में स्थित इस टचपॉइंट का उद्घाटन मारुति सुज़ुकी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ हिसाशी ताकेउचि ने किया। सर्विस नेटवर्क में यह विस्तार कंपनी के अपने ग्राहकों को लगातार सुखद कार ओनरशिप अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया गया है। मारुति सुज़ुकी का सर्विस नेटवर्क देश के 2,500 शहरों में स्थित है।













