मुंबई, 09 मई (कड़वा सत्य) अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का लगन स्पेशल गाना ‘दूल्हा दहेज वाला’ रिलीज हो गया है।
भोजपुरी लोकगीत ‘दूल्हा दहेज वाला’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को गोल्डी यादव ने गाया है, जबकि वीडयो में माही श्रीवास्तव हैं।इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की खुलेआम कह रही है कि जो दहेज के रूप में तरह तरह का डिमांड करता हो तो ऐसे लड़के से मैं शादी नहीं करूंगी।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लगन स्पेशल भोजपुरी गाना ‘दूल्हा दहेज वाला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।इस गीत को धरम हिन्दुस्तानी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा हैं। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, कास्ट्यूम डिजाईनर बादशाह खान हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
कड़वा सत्य