नयी दिल्ली 12 अगस्त (कड़वा सत्य) विदेश सचिव विक्रम मिस्री की दो दिन की नेपाल की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने अपनी ऊर्जा साझीदारी एवं कनेक्टिविटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की परियोजनाओं के कार्यान्वयन की गति पर संतोष व्यक्त करते हुए परस्पर सहयोग को और मजबूत करने के उपायों पर विचार विमर्श किया।
विदेश मंत्रालय के अनुसार विदेश सचिव श्री मिश्री नेपाल की विदेश सचिव सेवा लम्सल के निमंत्रण पर 11-12 अगस्त 2024 तक नेपाल की आधिकारिक यात्रा पर गये थे। पिछले महीने कार्यभार संभालने के बाद विदेश सचिव की यह पहली नेपाल यात्रा थी।