हैदराबाद 27 मार्च (कड़वा सत्य) मुम्बई इंडियन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, उप्पल में मुम्बई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हार्दिक ने कहा कि हमारी पूरी टीम सकारात्कम सोच के साथ आगे बढ़ रही है। एक-दो हार से घबराने की जरूरत नहीं है। पिछले मैच में भी हम जीत के काफ़ी क़रीब थे। लेकिन अंतिम के कुछ ओवरो में हमने मैच गंवा दिया। हमने टीम में एक बदलाव किया गया है। चोटिल ल्यूक वूड की जगह वेना मफाका को टीम में शामिल किया गया है।