मुम्बई 13 मार्च (कड़वा सत्य) गत चैपिंयन मुम्बई ने गेंदबाजों के दम पर रणजी ट्राफी के फाइनल में चौथे दिन विदर्भ के 248 के स्कोर पर पांच विकेट झटके हुए मैच पर शिकंजा कस लिया है। वहीं कप्तान अक्षय वाड़कर की नाबाद 56 रन और हर्ष दुबे नाबाद 11 रन की पारी के साथ विदर्भ का संघर्ष जारी है।
इससे पहले आज सुबह विदर्भ ने 10 रन के कल के स्कोर आगे खेले हुए पहले विकेट लिये 64 रन जोड़े। अथर्व तायडे 32 रन और ध्रुव शौरी 28 रन बनाकर आउट हुये। मुशीर खान ने अमन मोखाड़े 32 रन पर पगबाधा आउट कर विदर्भ को तीसरा झटका दिया। इसके बाद यश राठौड़ भी सात रन बनाकर पवेलियन लौट गये। दिन के आखिरी सत्र से पहले करुण नायर 74 रन का विकेट गिरना विदर्भ के लिए बड़ा झटका रहा। दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने पांच विकेट पर 248 रन बनाये है और उसने अपने को मैच में बनाये रखा है।