नयी दिल्ली 16 जून (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने देशवासियों को ईद-उल-जुहा के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती मुर्मु ने अपने शुभकामना संदेश में रविवार को कहा,“ ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे हुए भारतीयों विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। त्याग और बलिदान का प्रतीक ईद-उल-जुहा का पवित्र त्योहार हमें निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है। आइए इस अवसर पर हम सब राष्ट्र के विकास और कल्याण के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लें।”
.
कड़वा सत्य