नयी दिल्ली, 20 जून (कड़वा सत्य) स्टेनलेस स्टील निर्माता जिंदल स्टेनलेस ने 100 ‘मेड इन इंडिया’ माल डिब्बे बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की, जिसे मोजाम्बिक को निर्यात किया जा रहा है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि ये डिब्बे, भारतीय रेलवे के माल ढुलाई स्टॉक के लिए जिंदल स्टेनलेस द्वारा विशेष रूप से विकसित ग्रेड आईआरएसएम 44 स्टेनलेस स्टील से बने हैं। इन्हे गुजरात के दीनदयाल बंदरगाह से दक्षिण अफ्रीका के मोज़ाम्बिक के नाकाला बंदरगाह पर भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की सहायता से निर्यात किया गया था। मंत्रालय ने इसे भारत की निर्यात क्षमताओं में सुधार और विनिर्माण और रसद में बढ़ते कौशल की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।