गांधीनगर 10 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां एमर्सन के अध्यक्ष व सीईओ लाल करसनभाई से मुलाकात की।
श्री मोदी ने श्री करसनभाई के साथ भारत के तेजी से बढ़ते विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र और एमर्सन के लिए घरेलू खपत एवं निर्यात दोनों के लिए भारत में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के अवसर के बारे में चर्चा की। उन्होंने एमर्सन द्वारा बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा और स्मार्ट सिटी समाधान तैनात करने की क्षमता पर भी चर्चा की।