नयी दिल्ली, 10 अगस्त (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओलंपिक भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा से संपर्क किया है और उनसे हालिया प्रतियोगिताओं के दौरान लगी चोट के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा है।
नीरज ने चोट के बावजूद पेरिस ओलंपिक भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ाया है।
प्रधानमंत्री के इस कदम को जीत और चुनौतियों दोनों में अपने एथलीटों का समर्थन करने की सरकार की प्रतिबद्धता के उदाहरण के रूप में सराहा जा रहा है।
श्री मोदी ने नीरज के साथ फोन पर बातचीत के दौरान उनके दृढ़ संकल्प और जुझारूपन के लिये प्रशंसा की। घायल होने के बावजूद नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुये भारत के लिये रजत पदक हासिल किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “ आपने हमारे देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है, और भारत के लोग मैच के दौरान आपको बहुत के साथ देख रहे थे। ”
इसके बाद श्री मोदी ने कहा, “ जब हम मिलेंगे, तो आप मुझे अपनी चोट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे। हम इस पर चर्चा करेंगे और पता लगायेंगे कि मैं आपके लिये क्या
कर सकता हूं। ”
. श्रवण
कड़वा सत्य