नयी दिल्ली, 01 नवंबर (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल और छत्तीसगढ़ के लोगों को उनके राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है।
श्री मोदी ने हरियाणा के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुये सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “ अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के लिये विख्यात हमारे हरियाणा ने देश के विकास में हमेशा अहम योगदान दिया है। राज्य के स्थापना दिवस पर यहां की प्रगति में भागीदार अपने सभी भाई-बहनों को हार्दिक बधाई देने के साथ ही मैं उनके सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। ”
उन्होंने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर कहा ,“मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनायें। प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नित-नये मानदंड गढ़ता रहे, यही कामना है।”
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के गठन दिवस के अवसर पर कहा , “कन्नड़ राज्योत्सव कर्नाटक की अनुकरणीय संस्कृति और परंपराओं को पहचानने वाला एक बहुत ही विशेष अवसर है। इस राज्य को उत्कृष्ट लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है, जो सभी क्षेत्रों में विकास और नवाचार को शक्ति प्रदान कर रहे हैं। कर्नाटक के लोगों को हमेशा खुशियां और सफलता मिले।”
उन्होंने केरल के लोगों को बधाई देते हुये एक्स लिखा, “ केरल पिरवी की हार्दिक शुभकामनायें! केरल राज्य अपने मनमोहक प्राकृतिक दृश्यों, जीवंत परंपराओं और मेहनती लोगों के लिये जाना जाता है। केरल के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। कामना करता हूं कि इस राज्य के लोग आने वाले समय में भी प्रगति करते रहें। ”
इसी तरह से उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई देते हुये सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “ समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनायें। वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।”
संतोष.श्रवण
कड़वा सत्य