नयी दिल्ली, 23 अगस्त (कड़वा सत्य) यस बैंक के गैर-कार्यकारी, अंशकालिक अध्यक्ष, स्वतंत्र निदेशक सुब्रमण्यम गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अब यह बैंक, मजबूती से आगे बढ़ने के लिए काफी अच्छी स्थिति में है और इसने पहले ही उन प्रमुख वित्तीय अनिवार्यताओं की पहचान कर ली है जो बैंक की परिसंपत्तियों पर प्रतिफल (आरओए) को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
श्री गांधी बैंक के शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक को संबोधित कर रहे थे, जहां शेयरधारकों ने इसके निदेशक मंडल की ओर से रखे गए सभी नौ प्रस्ताव स्वीकृत किए। बैंक की ओर से जारी एक विज्ञपति में कहा गया है कि यस बैंक ने प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार के नेतृत्व में चुनौतीपूर्ण वृहद आर्थिक परिवेश के बीच भी अपनी वित्तीय दशाओं को को मजबूत, डिजिटल पेशकशों का विस्तार किया है और मजबूत परिसंपत्ति गुणवत्ता बनाए रखी है। उल्लेखनीय है कि बैंक पुनर्गठन की प्रक्रिया से बाहर निकला है।