मुंबई 31 जुलाई (कड़वा सत्य) निजी क्षेत्र गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) यूजीआरओ कैपिटल का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 25.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 30.4 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 30.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही के 25.2 करोड़ रुपये से 20 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान उसकी शुद्ध आय 125.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 165.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।