नयी दिल्ली, 17 मार्च (कड़वा सत्य) अग्रणी समाचार एजेंसी यूनी के पूर्व ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार केसरी का रविवार शाम निधन हो गया।
वह 70 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, पुत्री और दो पुत्र हैं।
श्री केसरी दो दिनों से मामूली रूप से अस्वस्थ थे। रविवार शाम उनका गाजियाबाद जिले के वसुन्धरा स्थित यूएनआई अपार्टमेंट में अपने निवास पर निधन हो गया।
श्री केसरी ने 1982 में यूनी की शुरुआत से ही एजेंसी में अपनी सेवायें देनी शुरू कर दी थी। वह यूनी के पटना ब्यूरो के प्रमुख भी रहे। यूनी से पहले वह हिन्दुस्तान समाचार में अपनी सेवायें दी थी।
श्रवण