कोलकाता, 30 दिसंबर (कड़वा सत्य) पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी को पांच जनवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी चैंपियनशिप में आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहले दो मैचों में 18 सदस्यीय बंगाल टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
38 वर्षीय दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने इसी साल संन्यास की घोषणा की थी मगर अब वह आंध्र प्रदेश के खिलाफ बंगाल का नेतृत्व करेंगे। पांच जनवरी को विशाखापत्तनम के राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बंगाल और आंध्र के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा जिसके बाद बंगाल की टीम 12 जनवरी से उत्तर प्रदेश से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में लोहा लेगी।