नयी दिल्ली, 17 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय रेलवे ने 21 और 22 जनवरी को देश के ऐसे 354 स्टेशनों को दीयों से रोशन करने की योजना बनाई है, जिनके नाम में ‘राम’ या ‘सीता’ जुड़ा है।
रेलवे बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक देश में कुल 8911 रेलवे स्टेशनों में से 354 स्टेशन ऐसे हैं जिनके नाम में राम जुड़ा हुआ है और उनमें से 55 स्टेशन ऐसे हैं जिनके नाम के प्रारंभ में राम नाम जुड़ा है। इनमें उत्तर प्रदेश के रामपुर से लेकर तमिलनाडु के रामेश्वरम तक शामिल हैं। इसी तरह से 12 स्टेशनों के नाम में सीता जुड़ा है जैसे उत्तर प्रदेश का सीतापुर, बिहार का सीतामढ़ी आदि।