नयी दिल्ली 14 अगस्त (कड़वा सत्य) सरकार ने रूसी समाचार एजेंसी के उस दावे का आज खंडन किया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियां बंगलादेश की घटनाओं के बाद अमेरिकी राजनयिकों की मुलाकातों की निगरानी कर रही है।
सूत्रों ने कहा कि रूसी समाचार एजेंसी की सोशल मीडिया पोस्ट असत्य एवं गुमराह करने वाली है।
उल्लेखनीय है कि स्पूतनिक इंडिया की एक्स पर एक पोस्ट में ‘एक्सक्लूसिव’ खबर के रूप में कहा गया, “विपक्ष के साथ अमेरिकी राजनयिकों की मुलाकात पर भारतीय खुफिया विभाग की नजर। स्पूतनिक को पता चला है कि अमेरिकी महावाणिज्यदूत जेनिफर लार्सन और भारतीय राजनेताओं के बीच मुलाकातों की एक श्रृंखला ने बंगलादेश में हालिया घटनाक्रम को देखते हुए ‘वाजिब चिंताएं’ पैदा कर दी हैं।”
कड़वा सत्य