अहमदाबाद 28 अप्रैल (कड़वा सत्य) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 45वें मैच में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डुप्लेसी ने कहा कि लक्ष्य का पीछा के दौरान विकेट अच्छा बर्ताव करेगी, इसलिए वह पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि आज एक नया दिन है तो वो इस मैच को भी अलग तरह से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है और वह स्पिन को अच्छा खेलते हैं।