बेरूत, 6 मई (कड़वा सत्य) लेबनान के मेस अल-जबल में इजरायली हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए।
लेबनानी सैन्य सूत्रों के मुताबिक रविवार को इजरायली युद्धक विमानों ने मेस अल-जबल में मिसाइल हमला किया जिससे एक मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हमले में लेबनानी नागरिक सुरक्षा टीम के एक सदस्य सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार, हताहतों को बिंट जेबिल शहर के सलाह घंडौर अस्पताल ले जाया गया। इस बीच, लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने हताहतों की संख्या बताए बिना कहा कि उसके लड़ाकों ने दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमलों के जवाब में उत्तरी इजरायली शहर किर्यत शमोना को कई रॉकेट दागे हैं।
एक लेबनानी सैन्य सूत्र ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली लगभग 20 मिसाइलें दक्षिणी लेबनान से उत्तरी इज़रायल की ओर दागी गयीं, जिनमें से कुछ को इज़रायली आयरन डोम मिसाइलों द्वारा रोक दिया गया।
गौरतलब है कि आठ अक्टूबर, 2023 से लेबनान-इज़रायल सीमा पर तनाव बढ़ गया है। इससे एक दिन पहले पहले इज़रायल पर हमास के हमले के समर्थन में हिज़्बुल्लाह द्वारा इज़रायल की ओर रॉकेट दागे गए थे। इसके बाद इज़राइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर गोलाबारी की। लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह और इज़रायल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 449 लोग मारे गए हैं, जिनमें 283 हिजबुल्लाह सदस्य और 84 नागरिक शामिल हैं।
संतोष अशोक
कड़वा सत्य