नयी दिल्ली 19 अक्टूबर (कड़वा सत्य) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कृषि उत्पादकता बढ़ाने और रसायनों तथा उर्वरकों पर निर्भरता कम करने के लिए जैविक और प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने पर जोर देते हुए कहा कि वर्ष 2024-25 में खाद्यान्न उत्पादन का राष्ट्रीय लक्ष्य 34 करोड 15 लाख 50 हजार टन होगा।
श्री शिवराज ने यहां राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन – रबी अभियान 2024 का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रति हेक्टेयर उपज बढ़ाना, उत्पादन लागत को कम करना और किसानों को उचित मूल्य प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि कृषि परिवहन लागत को कम करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, ताकि खरीद मूल्य और बिक्री मूल्य के बीच के अंतर को कम किया जा सके।