दुबई 15 अक्टूबर (कड़वा सत्य) वेस्टइंडीज ने मंगलवार को महिला टी-20 विश्वकप के 20ें मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्षेत्ररक्षण करने फैसला किया।
आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिमय में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद मैथ्यूज ने कहा कि वे इस टूर्नामेंट में और पूरे साल पहले गेंदबाजी करने में काफी सफल रहे हैं और उम्मीद है कि इस मैच में ऐसा ही करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेंगी।