मुल्तान 27 जनवरी (कड़वा सत्य) जोमेल वारिकन (पांच विकेट), केविन सिंक्लेयर (तीन विकेट) और गुडाकेश मोती (दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को पाकिस्तान को 120 रनों से हरा दिया। इसी जीत के साथ वेस्टइंडीज ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक-एक से बराबरी पर समाप्त की।
इस टेस्ट सीरीज में कुल 19 विकेट लेने और 85 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन को ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘प्लयेर ऑफ द सीरीज’ के पुरस्कार से नवाजा गया है।
पाकिस्तान ने कल चार विकेट पर 76 रन से आगे खेलना शुरु किया। केविन सिंक्लेयर ने आज सुबह के पहले सत्र की शुरुआत सऊद शकील (13) को आउट कर की। इसके बाद जोमेल वारिकन ने बल्लेबाजी करने आये काशिफ अली (एक) को बोल्ड कर पाकिस्तान को छठा झटका दिया। पाकिस्तान ने अपने छह विकेट गवां दिये थे और उसका स्कोर 76 रन ही था। आगा सलमान और मोहम्मद रिजवान ने पारी संभालने का प्रयास किया। 115 के स्कोर पर वारिकन ने आगा सलमान (15) को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद वारिकन ने मोहम्मद रिजवान (25) को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को आठवीं सफलता दिलाई। नोमान अली (शून्य) को गुडाकेश मोती ने अपना शिकार बनाया। 44वें ओवर में वारिकन ने साजिद खान (सात) रन को बोल्ड कर 133 के स्कोर पर पाकिस्तान की दूसरी पारी का अंत कर दिया।
वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने 16 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिये। केविन सिंक्लेयर ने 17 ओवर में 61 रन देकर तीन विकेट झटके। गुडाकेश मोती ने 11 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिये।
इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 163 रन के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी में रविवार को 154 रन पर ढेर हो गयी। नौ रन बढ़त के साथ वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 244 रन बनाये और पाकिस्तान को जीत के लिये 254 रन का लक्ष्य दिया था।
कड़वा सत्य