अहमदाबाद, 16 अप्रैल (कड़वा सत्य) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (‘वीआई’) का एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा।
कंपनी की ओर से मंगलवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार कंपनी का एफपीओ 18 अप्रैल गुरुवार को खुलेगा और 22 अप्रैल सोमवार को बंद होगा। इसमें कुल ऑफर साइज़ में 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है। ऑफर का प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोली न्यूनतम 1298 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 1298 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है। एंकर निवेशक बोली की तारीख 16 अप्रैल मंगलवार होगी।