नयी दिल्ली 16 मई (कड़वा सत्य) भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टेटेएफआई) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए गुरुवार को कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन शरत कमल और मनिका बत्रा की अगुवाई वाली छह सदस्यीय भारतीय टेबल टेनिस टीम की घोषणा की।
41 वर्षीय शरत कमल ओलंपिक में अपनी पांचवीं और अंतिम उपस्थिति के लिए तैयार हैं। मनिका बत्रा लगातार तीसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। इस बीच 2018 और 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुरुष टीमों के सदस्य साथियान गणानाशेखरन मुख्य टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं, लेकिन उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।