वाशिंगटन, 29 जनवरी (कड़वा सत्य) नाटो अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में जुलाई में होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले शेंगेन क्षेत्र के समकक्ष एक सैन्य क्षेत्र बनाने पर सहमत हो सकता हैं, जो नाटो देशों के सशस्त्र बलों को गठबंधन की सीमाओं के भीतर स्वतंत्र रूप से स्थानांतरित करने की अनुमति देगा।
द टाइम्स की सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, कई वर्षों से, नाटो सदस्य देशों के नेता शेंगेन क्षेत्र के समकक्ष एक सैन्य गलियारा बनाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, यूरोप में कई सैन्य गलियारे बनाने के लिए बातचीत चल रही है।













