नयी दिल्ली 20 सितंबर (कड़वा सत्य) स्प्रिंगर नेचर ने राष्ट्रीय अनुसंधान यात्रा के दूसरे संस्करण के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) के साथ साझेदारी की है।
स्प्रिंगर नेचर ने वर्ष 2023 में इस यात्रा की शुरुआत की थी और पहली यात्रा सफल होने के बाद भारतीय अनुसंधान इको सिस्टम को मजबूत करने और अनुसंधान अखंडता के बारे में बेहतर जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया है। तीस दिवसीय यह यात्रा 09 राज्यों के 17 शहरों से गुजरेगी और इसका विषय अनुसंधान अखंडता, ओपन एक्सेस, सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) और अनुसंधान में समानता है।