दांबुला 22 जुलाई (कड़वा सत्य) कप्तान चमारी अट्टापटू नाबाद (119) रनों की शतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने सोमवार को महिला एशिया कप के सातवें मुकाबले में मलेशिया को जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया हैं।
आज यहां टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में विश्मी गुणरत्ने (एक) रन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान अट्टापटू ने हर्षिता समाराविक्रमा के साथ संभल कर बल्लेबाजी करे हुए दूसरे विकेट के लिये 64 रन जोड़े। 10वें ओवर में माहिरा इज्जती इस्माइल ने हर्षिता समाराविक्रमा (26) रन पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये अनुष्का नी ने कप्तान के साथ तीसरे विकेट के लिये 115 रनों की साझेदारी की। अनुष्का नी ने 24 गेंदों में 31 रन बनाये। चमारी अट्टापटू ने 69 गेंदों में 14 चौके और सात छक्के लगाते हुए नाबाद (119) रनों की शतकीय पारी खेली। श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया।