कोलंबो, 29 सितंबर (कड़वा सत्य) श्रीलंका की पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका भंडारनायके कुमारतुंगा (सीबीके) नवंबर 2024 में होने वाले आम चुनाव को लेकर सक्रिय हो गयी हैं और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का विरोध करने के लिए एक व्यापक गठबंधन बनाने के लिए प्रभावशाली राजनेताओं के साथ गुप्त बैठकें कर रही हैं।
एलईएन की रिपोर्ट के अनुसार सुश्री कुमारतुंगा पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सामगी जन बलवेगया (एसजेबी) के विपक्षी नेता साजिद दासा, तमिल और मुस्लिम राजनीतिक नेता और दक्षिणी क्षेत्रों के कई छोटे, निष्क्रिय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कथित तौर पर बैठकें कर रही हैं। वह जिन लोगों के साथ बैठकें कर रही है, उनके साथ 1994 से 2005 तक राष्ट्रपति के तौर पर काम कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन बैठकों का लक्ष्य कथित तौर पर एनपीपी के खिलाफ गठबंधन बनाना है, जो नव निर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके (एकेडी) के नेतृत्व में अधिक से अधिक शक्तिशाली होता जा रहा है।