नयी दिल्ली 20 मार्च (कड़वा सत्य) राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन श्रेयसी सिंह और दो बार के ओलंपियन मेराज अहमद खान अगले महीने दोहा में आईएसएसएफ फाइनल ओलंपिक क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप शॉटगन 2024 में 12 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी दल की अगुवाई करेंगे।
कतर के दोहा में आयोजित होने वाली इस स्पर्धा में भारत चार और कोटा हासिल कर सकता है, जिसमें पुरुष और महिला ट्रैप और स्कीट स्पर्धा में एक-एक कोटा शामिल है। गनेमत सेखों को भी भारतीय निशानेबाजी दल में शामिल किया गया है।
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) द्वारा घोषित 12 सदस्यीय टीम पेरिस 2024 ओलंपिक से पहले अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी प्रतिस्पर्धा करेगी।
पुरुषों की ट्रैप टीम में पृथ्वीराज टोंडिमान, विवान कपूर और जोरावर सिंह संधू , महिलाओं की ट्रैप में श्रेयसी सिंह, मनीषा कीर और नीरू, पुरुषों की स्कीट में मेराज अहमद खान, शीराज शेख और ओलंपियन अंगद वीर सिंह बाजवा और महिलाओं की स्कीट टीम में गनेमत सेखों, माहेश्वरी चौहान और अरीबा खान के नाम शामिल हैं।
ग्रीष्मकालीन खेलों से पहले इस वर्ष जुलाई-अगस्त में तीन और टूर्नामेंट आयोजित होंगे। इसमें उम्ब्रिया में ग्रीन कप शॉटगन और मई में बाकू में आईएसएसएफ विश्वकप शामिल है।
जून में भारतीय निशानेबाज लोनाटो में शॉटगन विश्वकप में हिस्सा लेंगे। कोटा हासिल करने वाले निशानेबाज भवनीश मेंदीरत्ता (पुरुष ट्रैप), राजेश्वरी कुमारी (महिला ट्रैप), अनंत जीत सिंह नरूका (पुरुष स्कीट) और रायजा ढिल्लन (महिला स्कीट) लोनाटो में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
टीम में शामिल किए गए भारतीय शॉटगन निशानेबाज इस समय नयी दिल्ली में एक तकनीकी प्रशिक्षण शिविर में मौजूद हैं।
कड़वा सत्य