नयी दिल्ली 13 फरवरी (कड़वा सत्य) पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से देश के पश्चिमी हिमालयीन क्षेत्र में 17 से 19 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमलायीन क्षेत्र में बरिश और हिमपात होने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण 17 से 19 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालय क्षेत्र तथा आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट से लेकर तेज बारिश और हिमपात होने की संभावना है। इससे पहले 14 फरवरी को पूर्वी भारत में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ तूफान के आसार हैं। उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर बने प्रतिचक्रवात के प्रभाव के तहत 13 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।