कानपुर 14 जनवरी (कड़वा सत्य) समर्थ सिंह (54) और आर्यन जुयाल (42) के बीच 99 रन की सलामी भागीदारी के बाद कप्तान नीतिश राणा (47 नाबाद) की उपयोगी पारी की मदद से उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्राफी एलीट बी के मौसम बाधित मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को बंगाल के खिलाफ दूसरी पारी में 50 रन की बढ़त हासिल कर ली।
ग्रीनपार्क मैदान पर दिन का खेल खत्म होने के समय उत्तर प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 178 रन बना लिये थे। नीतिश राणा के साथ नये बल्लेबाज अक्षदीप नाथ 11 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। यूपी ने अपनी पहली पारी में 60 रन बनाये थे जिसके जवाब में बंगाल ने पहली पारी में 188 रन बना कर पहली पारी में 128 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी।