नयी दिल्ली 26 मई (कड़वा सत्य) विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर उठाव होने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल और मूंगफली तेल के भाव चढ़ गए तथा दालें महंगी हो गईं वहीं अन्य जिंसों में टिकाव रहा।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जून वायदा सप्ताहांत पर 30 रिंगिट उतरकर 3866 रिंगिट प्रति टन रह गया। वहीं, जून का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.52 सेंट की बढ़त के साथ 45.28 सेंट प्रति पौंड बोला गया।