चेकिया 11 अप्रैल (कड़वा सत्य) भारत के जी साथियान-मनिका बत्रा की जोड़ी गुरुवार को विश्व मिश्रित युगल टेबल टेनिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन के पहले चरण में नॉकआउट ब्रैकेट के क्वार्टरफाइनल में हार गये है।
चेकिया के हाविरोव में खेले गये मुकाबले में साथियान गणानाशेखरन और मनिका बत्रा गुरुवार को विश्व मिश्रित युगल टेबल टेनिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट से पेरिस 2024 कोटा हासिल करने के अपने पहले मौके से चूक गए। उन्हें शुक्रवार को ओलंपिक कोटा प्राप्त करने का एक और मौका मिलेगा।उन्हें अपना ब्रैकेट जीतने और भारत के लिए मिश्रित युगल ओलंपिक कोटा प्राप्त करने के लिए गुरुवार को लगातार चार जीत हासिल करने की जरूरत थी।