नयी दिल्ली 16 जनवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज नई दिल्ली में स्टार्टअप इंडिया के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्टार्टअप ‘महाकुंभ’ सबसे बड़ा स्टार्टअप कार्यक्रम होगा तथा अप्रैल में शुरू होने वाले स्टार्टअप ‘महाकुंभ’ में 2,500 स्टार्टअप भाग लेंगे।
श्री गोयल ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया मिशन की सफलता का श्रेय भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा संचालित और भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित स्टार्टअप के लिए फंड ऑफ फंड्स (एफएफएस) जैसे वित्तपोषित साधनों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह योजना विशेष रूप से टियर II और टियर III शहरों में स्टार्टअप को सहयोग देने के लिए निजी पूंजी जुटाने के लिए एक बदलावकारी उपकरण की तरह काम करती है, जिससे स्टार्टअप को अपने परिचालन को बढ़ाने और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने में सशक्त बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक निजी वित्तपोषण के साथ स्टार्टअप आंदोलन को गति मिलेगी।