नई दिल्ली, 3 फरवरी (कड़वा सत्य) बुल्गारिया के सोफिया में आज से शुरु होकर 11 फरवरी तक खेले जाने वाले 75वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के लिए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मौजूदा विश्व चैंपियन निखत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन के नेतृत्व में 19 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।
स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट यूरोप की सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में से एक है जिसमें 30 देशों के लगभग 300 मुक्केबाजों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। यह टूर्नामेंट पेरिस ओलंपिक के लिए एक बेहतरीन तैयारी होगी।