नयी दिल्ली 01 जुलाई (कड़वा सत्य) दोपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल की याद में कलेक्टर्स एडिशन मोटरसाइकिल ‘द सेंटेनियल’ लाँच करने की आज घोषणा की।
कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल ने यह घोषणा करते हुये कहा “मेरे पिता और हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल ने दुनिया भर में अरबों लोगों को प्रेरित किया। उनका विजन भारतीय वाहन उद्योग और भारतीय उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाने में सफल रहा और वे अपने पीछे सरलता, इनोवेशन, साहस और ईमानदारी की विरासत छोड़ गए। उनके लिए व्यापार लाभ तक सीमित नहीं था, बल्कि यह लोगों और समुदाय दोनों के बारे में था। उनकी 101वीं जयंती के पूरे होने के जश्न के बीच मुझे ‘द सेंटेनियल’ को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी और गर्व हो रहा है। यह मोटरसाइकिल उनकी विरासत के सम्मान में तैयार किया गया एक चमत्कार है। ‘द सेंटेनियल’ केवल एक ऐतिहासिक मोटरसाइकिल नहीं है, बल्कि स्टील और कार्बन फाइबर से तैयार किया गया एक संस्मरण है। इस शानदार मशीन का डिजाइन, इंजीनियरिंग और तकनीक सभी हमें हमेशा प्रेरित करने वाले फाउंडर की अमिट छाप को दर्शाते हैं। उनके समावेशी नजरिये ने हीरो समुदाय में हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों, डीलर्स, भागीदारों, आपूर्तिकर्ताओं और अन्य हितधारकों समेत सभी को शामिल किया। इन 100 दिनों में, हम उस व्यक्ति को याद करते हुए जश्न मनाएंगे, जिन्होंने इस सबकी शुरुआत की। मैं सभी को डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल को उनकी 101वीं जयंती पर सम्मानित करने के लिए आमंत्रित करता हूं।”