मुंबई, 26 सितंबर (कड़वा सत्य) बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और सांसद हेमा मालिनी ने दिवंगत अभिनेता देव आनंद की जयंती पर उन्हें याद किया है।
हेमा मालिनी ने देव आनंद की जयंती पर उन्हें याद करते हुए इंस्टाग् पर उन फिल्मों की कई पुरानी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों ने साथ काम किया था।
हेमा मालिनी ने कैप्शन में लिखा, मेरे पास देव साहब की बहुत प्यारी यादें हैं। वह मेरी दूसरी बड़ी फिल्म में अभिनेता थे। मैं बेहद घबराई हुई थी, लेकिन उन्होंंने मुझे जल्द ही सहज कर दिया और मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया जैसे कि वह मेरे दोस्त हों। उनका यह सहज रवैया बाद तक जारी रहा,जो मुझे प्रेरित करता रहा।जब वे आस-पास होते थे, तो मैं कभी भी उदास महसूस नहीं करती थी। उनका मुझे हेमा कहना आज भी मेरे कानों में गूंजता है। मैं वास्तव में उन्हें एक असाधारण व्यक्ति के रूप में प्यार करती थी और आज भी उनकी गर्मजोशी भरी मौजूदगी को याद करती हूं। जन्मदिन की शुभकामनाएं देव साहब।
कड़वा सत्य