नयी दिल्ली 23 जनवरी (कड़वा सत्य) डेयरी क्षेत्र की कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 43.1 करोड़ रुपये का रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 26.90 करोड़ रुपये की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने आज यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 1033.9 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 941 .10 करोड़ रुपये की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है।