कंधार, 28 जनवरी (कड़वा सत्य) अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में सोमवार को लावारिस पड़े विस्फोटक उपकरण से खेलने के दौरान अचानक हुए विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गई।
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता असदुल्लाह जमशीद ने मंगलवार को बताया कि स्पिन बोल्डक जिले के पहाड़ी क्षेत्र में हुई, जहां दो बच्चे अपनी बकरियों की देखभाल कर रहे थे। तभी उन्होंने एक खिलौने जैसी वस्तु पायी और उसके साथ खेलना शुरू कर दिया, लेकिन वह एक विस्फोटक उपकरण था, जो फट गया। इस विस्फोट में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।