नयी दिल्ली, 30 अगस्त (कड़वा सत्य ) तेल विपणन क्षेत्र की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आरबीएल बैंक के साथ साझेदारी में एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है जिससे ग्राहकों को सालाना 250 लीटर तक मुफ्त पेट्रोल की पेशकश की गई है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में यह कार्ड जारी किया गया है। उसने कहा कि इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य कार्डधारकों को आकर्षक पुरस्कार और लाभ प्रदान करना है, जिससे वे सालाना 250 लीटर तक मुफ्त पेट्रोल प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक प्रत्येक लेनदेन पर रिवार्ड पॉइंट अर्जित करते हुए एक ही मंच के माध्यम से अपने वित्त और ईंधन खरीद का प्रबंधन भी कर सकते हैं।













