चित्रकूट 7 सितंबर (कड़वा सत्य) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि ऋषि परंपरा की वजह से ही आज भारत विश्व गुरु की श्रेणी में खड़ा हुआ है।
भगवान श्री की तपोभूमि चित्रकूट स्थित जगद्गुरु भद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में “आधुनिक जीवन में ऋषि परंपरा” विषय पर आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि भारत ऋषि परंपरा का देश है।
यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।