नयी दिल्ली, 24 जून (कड़वा सत्य) रियल एस्टेट डेवलपर क्रिशुमी कारपोरेशन हरियाणा के गुरुग् में सेक्टर 36ए स्थित क्रिशुमी सिटी के फेज 3 एवं 4 में बनने वाली 1051 यूनिटों के निर्माण पर 2000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जो जमीन की कीमत के अलावा है।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि 5.88 एकड़ में फैले ‘वाटरसाइड रेसिडेंसेज’ और ‘वाटरफॉल सुइट्स 2’ में 940 से लेकर 10,316 वर्ग फीट के 1-बीएचके, 2-बीएचके, 3-बीएचके और 4-बीएचके पेंटहाउस बनेंगे। इस प्रोजेक्ट में कुल विकास-योग्य क्षेत्र 23 लाख वर्ग फीट (बिल्ट-अप) है।













