मुंबई 03 फरवरी (कड़वा सत्य) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने से वैश्विक आर्थिक विकास प्रभावित होने की आशंका में विश्व बाजार के गिरने से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर कैपिटल गुड्स, इंडस्ट्रियल्स, पावर, यूटिलिटीज और तेल एवं गैस समेत सोलह समूहों में हुई भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार लुढ़क गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 319.22 अंक की गिरावट लेकर 77,186.74 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 121.10 अंक का गोता लगाकर 23,361.05 अंक पर बंद हुआ। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.89 प्रतिशत टूटकर 42,502.05 अंक और स्मॉलकैप 1.77 प्रतिशत लुढ़ककर 49,212.30 अंक पर आ गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4184 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2877 में गिरावट जबकि 1139 में तेजी रही वहीं 168 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 35 कंपनियां लाल जबकि अन्य 16 हरे निशान पर रही।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर व्यापक टैरिफ लगाए जाने से वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताएं बढ़ गई हैं। इससे वैश्विक आर्थिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है, जिससे एशियाई बाजारों में कमजोरी देखी गई। इस वैश्विक प्रवृत्ति का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी पड़ा, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। साथ ही 01 फरवरी 2025 को पेश किए गए केंद्रीय बजट के बाद निवेशकों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। बजट के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसमें सेंसेक्स में पांच अंकों की मामूली बढ़त और निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। बजट के प्रावधानों के प्रति निवेशकों की चिंताओं ने भी बाजार की मौजूदा गिरावट में योगदान दिया है।
इससे बीएसई के 16 समूहों में बिकवाली रही। इस दौरान कैपिटल गुड्स 4.29, इंडस्ट्रियल्स 3.79, पावर 3.30, यूटिलिटीज 2.71, तेल एवं गैस 2.52, ऊर्जा 2.24, कमोडिटीज 0.64, सीडी 0.24, एफएमसीजी 1.59, वित्तीय सेवाएं 0.43, दूरसंचार 0.67, ऑटो 0.14, बैंकिंग 0.67, धातु 1.99, रियल्टी 0.42 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.58 प्रतिशत गिर गए।
वैश्विक बाजार का रुझान का नकारात्मक रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 1.25, जर्मनी का डैक्स 1.77, जापान का निक्केई 2.66, हांगकांग का हैंगसेंग 0.04 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.06 प्रतिशत उतर गया।
शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 442 अंक की गिरावट लेकर 77,063.94 अंक पर खुला और बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 76,756.09 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, लिवाली होने से यह दोपहर बाद 77,260.37 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 77,505.96 अंक के मुकाबले 0.41 प्रतिशत लुढ़ककर 77,186.74 अंक पर आ गया।
इसी तरह निफ्टी 163 अंक उतरकर 23,319.35 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,222.00 अंक के निचले जबकि 23,381.60 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,482.15 अंक की तुलना में 0.52 प्रतिशत का गोता लगाकर 23,361.05 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में एलटी 4.64, टाटा मोटर्स 2.64, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.62, एशियन पेंट 2.33, पावरग्रिड 2.09, एनटीपीसी 2.05, आईटीसी 1.79, रिलायंस 1.54, कोटक बैंक 0.95, एक्सिस बैंक 0.91, टाटा स्टील 0.79, अल्ट्रासिमको 0.75, एसबीआई 0.67, एचडीएफसी बैंक 0.57, नेस्ले इंडिया 0.45, आईटीसी होटल्स 0.35, आईसीआईसीआई बैंक 0.19, टीसीएस 0.16, सन फार्मा 0.16 और एचसीएल टेक 0.13 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, बजाज फाइनेंस 5.28, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.96, बजाज फिनसर्व 2.30, भारती एयरटेल 1.76, मारुति 1.50, जोमैटो 0.89, टाइटन 0.78, इंफोसिस 0.65, टेक महिंद्रा 0.34, अडानी पोर्ट्स 0.33 और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.30 प्रतिशत लाभ में रहे।
कड़वा सत्य