नयी दिल्ली 12 अप्रैल (कड़वा सत्य) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ओडिशा की पूर्व मंत्री डॉ कमला दास के निधन पर शोक जताया है।
सुश्री मुर्मु ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा , “ओडिशा सरकार में मंत्री रही वरिष्ठ नेता डॉ. कमला दास के निधन से दुःख हुआ। अपने लंबे सार्वजनिक करियर में उन्होंने ओडिशा और वहां के लोगों की प्रगति के लिए लगातार काम किया। मैं उनके परिवार के सदस्यों और शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।”
डॉ कमला दास का बुधवार की देर रात ओडिशा की पूर्व राजधानी कटक के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। वह 79 वर्ष की थी। उनके फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल 00.15 बजे उन्होंने अंतिम सांसे ली। वह बीजू पटनायक एवं नवीन पटनायक की कैबिनेट में मंत्री रही हैं।
अशोक
कड़वा सत्य