बेरूत 25 मार्च (कड़वा सत्य) भारतीय खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने डब्ल्यूटीटी फीडर टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए महिला एकल के फाइनल में लक्जमबर्ग की सारा डी नुट्टे को हराकर खिताब जीता। वहीं, मानुष शाह-मानव विकास की जोड़ी ने पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया।
रविवार को अल कावथर सेकेंडरी स्कूल में खेले गये महिला एकल के फाइनल मुकाबले में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने लक्जमबर्ग की सारा डी नुट्टे को 3-1 (6-11,12-10,11-5, 11-9) से हराया। श्रीजा का यह दूसरा डब्ल्यूटीटी एकल खिताब जीता। इससे पहले उन्होंने जनवरी में टेक्सास में फीडर कॉर्पस क्रिस्टी 2024 में अपना पहला खिताब जीता था।













