नयी दिल्ली, 12 जनवरी (कड़वा सत्य) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्नीसवीं सदी के महान आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद (12 जनवरी 1863 -04 जुलाई 1902) की 161 जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये युवाओं को स्वामीजी के जीवन संदेश को अंगीकार करने का आह्वान किया।
श्री मोदी ने इस अवसर सोसल मीडिया मंच ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, ‘ भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद को उनकी जन्म-जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शत-शत नमन।”













