नयी दिल्ली, 01 सितंबर (कड़वा सत्य) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) शुद्ध राजस्व संग्रह चालू वित्त वर्ष में अगस्त में1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है जो पिछले वित्त वर्ष में इसी महीने के 1.41 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व की तुलना में 6.5 प्रतिशत अधिक है।
जीएसटी निदेशालय द्वारा रविवार को जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार रिफंड के बाद अगस्त 2024 में शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रह 150501 करोड़ रुपये रहा है जो अगस्त 2023 के शुद्ध संग्रह 141346 करोड़ रुपए से 6.5 प्रतिशत अधिक है।