नयी दिल्ली 04 जनवरी (कड़वा सत्य) सरकार ने आम लोगों से अंतरराष्ट्रीय नंबर से आने वाले भ्रामक कॉल की जानकारी दूरसंचार विभाग या टेलीकॉम कंपनियों को देने की अपील करते हुये आज कहा कि इस तरह के कॉल को ऑपरेटरों को ब्लॉक करने के निर्देश भी दिये गये हैं।
संचार मंत्रालय ने इस संबंध में आज जारी एक अपील में कहा कि दूरसंचार विभाग (डीओटी) नागरिकों को सलाह देता है कि वे अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाली दुर्भावनापूर्ण कॉलों से सावधान रहें, जो भारत के स्टॉक एक्सचेंजों और व्यापार में व्यवधान पैदा करने का दावा करती हैं। इस तरह की दुर्भावनापूर्ण कॉलें राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा शुरू की जाती हैं, जिनका उद्देश्य दहशत पैदा करना है।